ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाजागरूकता के लिए वेबसाइट लांच

जागरूकता के लिए वेबसाइट लांच

कोरोना संक्रमण पर फैलने वाली अफवाहों व संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने वेबसाइट लांच कर दी है। इस वेबसाइट में आडियो और वीडियो संदेशों के जरिए सामाजिक दूरी का पालन करने व संस्थागत प्रसव जैसी...

जागरूकता के लिए वेबसाइट लांच
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 28 Apr 2020 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण पर फैलने वाली अफवाहों व संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने वेबसाइट लांच कर दी है। इस वेबसाइट में आडियो और वीडियो संदेशों के जरिए सामाजिक दूरी का पालन करने व संस्थागत प्रसव जैसी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त होगी।

इंडिया फाइट कोविड के नाम से शुरू की गई इस वेबसाइट से लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रामाणिक जानकारी मिलेगी। सरकार कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से दिशा-निर्देश जारी कर रही है। इसी कड़ी में वेबसाइट को लांच किया गया है। सोशल मीडिया में लगातार फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति बन रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा इसमें संस्थागत प्रसव सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें