ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदानहीं मिल रहा था पैसा, कमिश्नर ने चेक से कराया भुगतान

नहीं मिल रहा था पैसा, कमिश्नर ने चेक से कराया भुगतान

बांदा। संवाददाता नगर पालिका परिषद अतर्रा में टैंक की सफाई कराने के लिए जमा

नहीं मिल रहा था पैसा, कमिश्नर ने चेक से कराया भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSun, 19 Sep 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

नगर पालिका परिषद अतर्रा में टैंक की सफाई कराने के लिए जमा किए गए रुपए के बाद काम न होने पर अपने पैसे के लिए 8 माह से भटक रहे युवक को शनिवार राहम मिली।आयुक्त दिनेश सिंह ने उसकी समस्या सुनुकर मौके पर अधिशासी अधिकारी को बुलाया और तत्काल पैसा वापस कराया।

नगर के मोहल्ला भवानीगंज निवासी वेद प्रकाश ने अपने घर के सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए नगर पालिका में 10 फरवरी 2021 को 35 सौ रुपए जमा किए थे। आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद न तो टैंक की सफाई हुई और न ही पैसा वापस किया। शनिवार अतर्रा तहसील में समाधान दिवस में मौके पर पहुंचे युवक ने मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए समस्या बताई। कमिश्नर ने नगर पालिका परिषद अतर्रा के अधिशासी अधिकारी राम सिंह को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई और तत्काल उसका पैसा वापस देने के निर्देश दिए। कुछ ही समय बाद अधिशासी अधिकारी ने वेद प्रकाश को जरिए चेक पैसा वापस किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें