ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदादुरेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज का वैकल्पिक मार्ग ग्रामीणों को मंजूर नहीं

दुरेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज का वैकल्पिक मार्ग ग्रामीणों को मंजूर नहीं

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता दुरेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज की रिटेनिंग वॉल गिरने से...

दुरेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज का वैकल्पिक मार्ग ग्रामीणों को मंजूर नहीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाFri, 17 Sep 2021 05:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

दुरेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज की रिटेनिंग वॉल गिरने से आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग क्रॉसिंग 451सी से ग्रामीणों को नामंजूर है। इसके बजाए अंडरब्रिज के ठीक बगल की क्रॉसिंग खोले जाने की ग्रामीणों ने मांग की है। मांग पूरी न होने पर रेल चक्का जाम की चेतावनी देते हुए रेलवे के अधिकारियों को पत्र भी भेजा है।

बीते शुक्रवार की शाम एकाएक अंडरब्रिज की करीब 15 मीटर लंबाई में रिटेनिंग वॉल गिर पड़ी थी। वैकल्पिक मार्ग 451सी क्रॉसिंग खोली गई थी। तत्कालीन डीएम ने उसी दिन पीडब्ल्यूडी को मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक उस मार्ग को टीक करने का काम शुरू नहीं हुआ। खनन मार्ग होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हैं। दुरेड़ी ग्राम प्रधान ने बताया कि मार्ग से छतरपुर सहित करीब 40 गांवों के ग्रामीणों का आवागमन है। वैकल्पिक मार्ग खस्ताहाल होने के साथ करीब चार किलोमीटर अधिक दूरी का है। इससे ग्रामीण रेल लाइन पारकर आ-जा रहे हैं। दुरेड़ी की ओर महाविद्यालय, प्राइमरी विद्यालय और आवासीय विद्यालय है। मांग करते हुए कहा कि कि अंडरब्रिज के पास की क्रॉसिंग खोले जाने से आवागमन में सूहूलियत होगी। मांग का समर्थन करछा ग्राम प्रधान और तीन प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने भी किया है। मांग पत्र डीआरएम झांसी को भेजा है। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो रेल चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े