बांदा में फर्जी अधिकारी बन आए तीन युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा
फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर गांव आए तीन युवकों ने एक युवक को गांजा बेंचने का

फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर गांव आए तीन युवकों ने एक युवक को गांजा बेंचने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की।युवक को पिटता देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।तीनों फर्जी अधिकारियों को घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव के मजरा टिर्रा पुरवा निवासी राजकरन को रविवार की सुबह तीन लोगों ने गांजा बेंचने के आरोप में पकड़ लिया। कहा कि वह आबकारी विभाग से हैं। युवक को पिटता देख गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए। फर्जी अधिकारी होने का शक होने पर तीनों को दबोच लिया।परिचय पत्र मांगा।परिचय पत्र मांगते ही तीनों युवक दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक को दी। विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
