ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबेकाबू कार ने बालक को रौंदा, मौत

बेकाबू कार ने बालक को रौंदा, मौत

पैलानी कस्बे में गुरुवार की शाम सड़क पार कर घर जा रहे बालक को बेकाबू कार ने रौंद डाला। उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन समेत चालक भाग...

बेकाबू कार ने बालक को रौंदा, मौत
हिन्दुस्तान टीम,बांदाFri, 09 Feb 2018 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पैलानी कस्बे में गुरुवार की शाम सड़क पार कर घर जा रहे बालक को बेकाबू कार ने रौंद डाला। उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन समेत चालक भाग गया।

मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। एक अन्य घटना में एक पखवारा पहले तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई थी। इसमें सवार युवक घायल हो गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

पैलानी कस्बा निवासी रघुनंदन उर्फ राघव (8) पुत्र राजू गिरि गुरुवार की शाम नजदीक स्थित बगीचे से खेलकर वापस घर आ रहा था। सड़क पार करते समय बांदा की ओर जा रही कार ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को देख मोहल्लेवासियों ने जानकारी घरवालों को दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने राघव को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज होने से पहले राघव ने दम तोड़ दिया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक बहन भी है।

अचानक हुई इस दुर्घटना से मां सुदामा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दूसरी घटना में शहर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव निवासी श्रवण उर्फ मुन्ना (35) पुत्र बहोरी अपने पड़ोसी युवक कैलाशी पुत्र विशाली के साथ एक पखवारा पहले मूंगुस गांव किसी काम से गए थे। दोपहर के समय वापव लौटने के दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई थी। जिससे कैलाशी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि श्रवण उर्फ मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल से नाजुक हालत में कानपुर रेफर किया गया था।

उसका करीब एक सप्ताह कानपुर में ही इलाज चला। इलाज के दौरान उसकी बुधवार को मौत हो गई। घर वाले शव लेकर गांव आ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मृतक खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके चार बीघे जमीन है। अचानक हुई इस दुर्घटना से पत्नी श्रीमती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें