उज्जवला कनेक्शन: मिलेंगे तीन मुफ्त गैस सिलेडर
Ujjwala connection: to get three free gas cylinders

सरकार ने उज्जवला गैस सिलेंडर कनेक्शनधारकों को बड़ी राहत दी है। जिले के 1.74 लाख उज्जवला गैस कनेक्शनधारको को अगले तीन माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार सभी के खातों में धनराशि भेजेगी जिससे वह गैस सिलेंडर की बंुकिंग करा सकते है। जिले में इंडियान आयल, एचपी, बीपी की कुल 40 गैस एजेंसियां है। इनका वितरण इन सभी जगह से होगा। एलपीजी के जिला नोडल अधिकारी अभिजीत गौरव ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 जून तक सभी उज्ज्वला योजना उपभोक्ताओं को सरकार मुफ्त गैस रिफिल कराएगी। लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। इस सिलेंडर को भराने का पैसा सरकार उज्जवला के कनेक्शनधारकों के खाते में पैसा भेजेगी। इस पैसे से वह सिलेंडर भराएंगे। कैशलेस भुगतान का प्रयास किया जा रहा है। चेक, पेटीएम व बायोमैट्रिक तरीके से भुगतान किया जा सकता है। यह गैस सिलेंडर महीने में एक मिलेगा। सिलेंडर लेने के 15 दिन बाद बंुकिंग कराई।
सिलेंडर सभी को मिलेगा डंप न करें: जिले में एलपीजी गैस सिलेंडरों की कमी नहीं होगी। उपभोक्ता बेकार स्टाक न करें। जरूरत के मुताबिक ही गैस सिलेंडर अपने पास रखे। बुंकिंग कराकर घर में रहे। एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है। लाकडाउन की वजह से एजेंसियों में भीड़ न लगाए। घर में ही गैस सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे।
