कोरोना महामारी से जूझ रहे किसानों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है। दो दिन पहले हुई बारिश से अतर्रा में पकी फसल वाले गेहूं के खेतों में पानी भर गया, जिससे कटाई पिछड़ गई। यहां किसान मंगलवार को पानी खेत से बाहर निकालने की कवायद में जुटे रहे।
गोखिया गांव के श्याम सुन्दर, श्यामलाल, राम लखन, शिवराम, पूनम, रानी, हरी ओम, विजय किशोर, राधा, राजेन्द्र व मुकेश आदि ने बताया कि उनके खेतों में पानी भर गया है। करीब 150 बीघे में कुछ में फसल खड़ी थी तो कुछ फसल कटी पड़ी थी। चौरिहन पुरवा के रमेश व उमाकांत ने बताया कि एक दिन पहले मेड़ काटकर पानी निकाला पर अभी भी नमी बनी है। यहां दो दिन पहले जमकर बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया था। इन किसानों का कहना कि मौसम में ऐसा उलटफेर सालों बाद दिखा है।