ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाप्रशिक्षण में केंचुआ खाद उत्पादन के दिए टिप्स

प्रशिक्षण में केंचुआ खाद उत्पादन के दिए टिप्स

बांदा। संवाददाता कृषि विश्वविद्यालय में महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना के तहत जैविक खेती के...

प्रशिक्षण में केंचुआ खाद उत्पादन के दिए टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 27 Sep 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

कृषि विश्वविद्यालय में महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना के तहत जैविक खेती के लिए केंचुआ खाद उत्पादन एवं महत्व पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रतिभागियों को समूह में गृह उद्योग के रूप में अपनाने को प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि रहे कुलसचिव डा. एस.के सिंह ने बुंदेलखंड में जैविक कृषि में केंचुआ खाद के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों को समूह में गृह उद्योग के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ड. नरेंद्र सिंह सह निदेशक प्रसार ने प्रतिभागियों द्वारा कार्य को स्वयं करके सीखने पर जोर देते हुए कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के अग्रणी महिलाएं हैं जो आज प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्घ होंगी। प्रशिक्षण के आयोजक सचिव एवं कोर्स डायरेक्टर डा. देव कुमार ने बताया कि जनपद के सभी आठ विकास खण्डों की कृषि व पशु सखियों का प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में किया जाना है, जिसमें से प्रथम चरण में बड़ोखर खुर्द की 72 का प्रशिक्षण कोरोना प्रोटोकल का पालन करते हुए दो बैच में कराना निश्चित किया गया है। प्रशिक्षण विवि के कुलपति डा. यू एस गौतम के निर्देशन एवं डिप्टी कमिश्नर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीकृष्ण करुणाकर पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. जीएस पवार, डा. जग्गनाथ पाठक, डा. भानु मिश्रा, डा. जेके तिवारी, डा. अमित मिश्रा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें