ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदासोच समझकर पहले करेंगे मतदान, उसके बाद होगा जलपान

सोच समझकर पहले करेंगे मतदान, उसके बाद होगा जलपान

बांदा। हिन्दुस्तान संवादमतदान हमारा मौलिक अधिकार है। इसमें हम सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिससे एक साफ और स्वच्छ छवि का चेयरमैन चुना जा सके। जब हम घरों से बाहर निकलकर मतदान करेंगे, तभी परिवर्तन लाया जा...

सोच समझकर पहले करेंगे मतदान, उसके बाद होगा जलपान
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 21 Nov 2017 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। हिन्दुस्तान संवादमतदान हमारा मौलिक अधिकार है। इसमें हम सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिससे एक साफ और स्वच्छ छवि का चेयरमैन चुना जा सके। जब हम घरों से बाहर निकलकर मतदान करेंगे, तभी परिवर्तन लाया जा सकता है। चेयरमैन विकास को प्राथमिकता देने वाला हो। गरीबों की समस्याएं सुनने वाला हो। जनहित का ध्यान दे। दागी दावेदार न हो। शहर के विकास को लेकर कार्य करने वाला हो। मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी और साफ-सफाई तथा सड़क की समस्या से निजात देने वाला हो। हम सभी को एक ऐसे ईमानदार छवि वाले दावेदार को चेयरमैन चुनना है, जो हमारी भावनाओं पर खरे उतरने वाला हो। तभी शहर और क्षेत्र का विकास संभव होगा। हिन्दुस्तान के द्वारा आओ राजनीति करें, हमारा शहर हमारी सरकार अभियान के तहत मंगलवार को मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया। मंगलवार को आयोजित मतदान शपथ में मतदाताओं में एक अलग उत्साह नजर आया। खासतौर से महिलाओं ने मतदान के दिन घरों से बाहर निकलकर बढ़ चढ़कर मतदान करने का संकल्प लिया। सभी का मानना था कि हर बार यही सोचकर मतदान करते हैं और जनप्रतिनिधि चुनते हैं कि वह जनता के वादे और इरादों में खरा उतरेगा। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह जनभावनाओं पर खरा नहीं उतरता। शहर या क्षेत्र का विकास छोड़ वह अपने खुद के विकास का ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। इसलिए पांच वर्ष में एक बार मतदान का मौका मिलता है। हम सभी को सोच समझकर मतदान करना चाहिए। मताधिकार ही हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। इस लिए मतदान के दिन एक साफ और स्वच्छ, ईमानदार छवि वाले दावेदार के पक्ष में मतदान के लिए आगे आना चाहिए। सभी ने संकल्प लिया कि आने वाली 26 नवंबर मतदान के दिन घरों से निकलकर मतदान करेंगे साथ ही आस पास के मतदाताओं को भी जागरूक करेंगे। शिक्षक जय किशोर दीक्षित ने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान के लिए आगे आना चाहिए। मतदान से ही लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें