ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाकफ्यू का असर, पहले ही दिन नामांकन को पहुंचा दावेदारों का हुजूम

कफ्यू का असर, पहले ही दिन नामांकन को पहुंचा दावेदारों का हुजूम

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता 35 घंटे कर्फ्यू का असर रहा कि शनिवार को नामांकन के

कफ्यू का असर, पहले ही दिन नामांकन को पहुंचा दावेदारों का हुजूम
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSat, 17 Apr 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

35 घंटे कर्फ्यू का असर रहा कि शनिवार को नामांकन के पहले दिन दावेदारों की भीड़ उमड़ी पड़ी। शाम पांच बजे तक जितने भी दावेदार ब्लॉकों के नामांकन केंद्र और जिला पंचायत भवन में पहुंच गए थे। उन सबका देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई गई। दावेदारों की भीड़ अधिक होने से देर रात नौ बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली।

सदस्य जिला पंचायत पद के लिए जिला पंचायत भवन के हॉल में नामांकन की व्यवस्था की गई थी। वहीं, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत पदों के लिए आठों ब्लॉक में पदानुसार नामांकन काउंटर बने थे। शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक पूर्णरूप से कफ्र्यू है। इससे नामांकन के पहले दिन शनिवार को ज्यादातर दावेदार नामांकन को जिला पंचातय भवन और ब्लॉकों में पहुंचे। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली। शाम पांच बजे तक जितने भी दावेदार नामांकन के लिए जिला पंचायत भवन और ब्लॉकों में पहुंचे। सभी को नामांकन पत्र के साथ परिसर में इंट्री कराई गई। इससे देर रात नौ बजे तक नामांकन की प्रक्रिया कई ब्लॉक और जिला पंचायत भवन में चली। पहले ही दिन भाजपा के सभी घोषित सदस्य जिला पंचायत सदस्यों ने नामांकन कराया। नामांकन से पहले अतर्रा चुंगी स्थित वृंदावन लॉन में सभी प्रत्याशी एकत्रित हुए। बैठक और दस्तावेज पूरे करने के बाद सभी एक साथ जिला पंचायत भवन नामांकन को पहुंचे। वहीं, बसपा के 23 और सपा के 21 घोषित सदस्य जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों ने पहले दिन नामांकन कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें