आग से दो भाइयों की गृहस्थी जली
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद नरैनी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचोखर में बुधवार दोपहर...
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद
नरैनी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचोखर में बुधवार दोपहर दो भाइयों के घर में आग लग गई। सूचना के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इससे पहले आग से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।
पचोखर गांव निवासी चुनुवाद व उसके भाई राजा के घरों में दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। परिजन चीख-पुकार मचाते हुए बाहर को भागे। शोर सुनकर जुटे ग्रामीण जब आग को काबू करने का प्रबंध करते, तब तक आग विकराल हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मशक्कत से आग को काबू किया। वहीं, आग की सूचना दमकल को दी गई थी। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। इससे पहले दोनों परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।
