ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाकिसानों ने दूध का दाम बढ़ाने का लिया निर्णय

किसानों ने दूध का दाम बढ़ाने का लिया निर्णय

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति द्वारा किसानों के हित...

किसानों ने दूध का दाम बढ़ाने का लिया निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,बांदाWed, 02 Dec 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद

अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति द्वारा किसानों के हित में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समिति के संयोजक डॉ रामचंद्र सरस ने कहा की बाजारवादी ताकतों ने किसानों का हक छीन लिया है। किसानों के पास न अच्छा भोजन, न अच्छे कपड़े और न ही बच्चों को अच्छी शिक्षा व उचित दवा मिल पा रही है।

बाजार को हमारी सरकारों ने यह अधिकार दे रखा है कि हमारे उत्पादन की दरें वही तय करते हैं । हमारे उत्पादन का स्वरूप बदल कर मनमाना दाम वसूल कर मालामाल हो रहे हैं। 1970 से अब तक निजी कंपनियों और सरकार के लोगों का वेतन 2 से 50 गुना बढ़ा हैं । यही भेदभाव हमारी तबाही है। गेहूं, धान ,चना ,मसूर, तिली ,मक्का, लाही आदि की कीमतें आधी से भी कम हुई हैं। ऐसे में हमारी लागत तक के दाम नहीं निकल रहे हैं । इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए किसान संगठन ने प्रथम प्रयोग के तौर पर अपने दूध की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है और किसानों से या दूध विक्रेताओं से निवेदन किया है कि 1 दिसंबर से सभी किसान भाई अपने दूध का दाम रुपया 50 प्रति लीटर कर दैनिक खर्च जुटाए और दूध नहीं बिकता है तो उसका घी बनाकर बाजार में बेचें। इस दौरान जेपी सिंह पटेल, डॉ राम देव पटेल, मदन भाई पटेल, बकार खान, महानंद सिंह ,जंग बहादुर सिंह उर्फ राना सिंह, ज्ञान सिंह, भैया लाल सिंह पटेल ,रामकिशोर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें