ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबेटे को संभालने में पलटा टेंपो, सात घायल

बेटे को संभालने में पलटा टेंपो, सात घायल

अतर्रा-नरैनी रोड स्थित पचोखर ग्राम के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आठ वर्षीय बच्चे समेत सात लोग घायल हुए। सीएचसी से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया...

बेटे को संभालने में पलटा टेंपो, सात घायल
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSat, 19 Sep 2020 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

अतर्रा-नरैनी रोड स्थित पचोखर ग्राम के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आठ वर्षीय बच्चे समेत सात लोग घायल हुए। सीएचसी से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ग्राम माखनपुर निवासी ड्राइवर दशरथ (44) परिवार को टेंपो से गुढ़ा के हनुमान मंदिर दर्शन कराने ले गए थे। इसके बाद सभी ग्राम गुमाई रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। दशरथ आठ वर्षीय बेटे बउवा को अपने बगल बैठाए थे। बेटे को नींद की झपकी लेते देख उन्होंने उसे संभाला। इतने में स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिससे टेंपो पलट गया। चीख-पुकार मचने पर दौड़े स्थानीय लोगों ने आनन फानन टेंपों में फंसे प्रकाश (30), मंजू (23) पत्नी रामकिशोर, 15 वर्षीय मंजू पुत्री दशरथ, 40 वर्षीय मीना पत्नी प्यारेलाल, 20 वर्षीय पूजा पत्नी प्रकाश और 40 वर्षीय शकुंतला पत्नी दशरथ को बाहर निकाला। सभी को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भी मीना और पूजा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें