भदावल गांव में एक किशोरी ने गुरुवार को भगवान शिव को अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी और लहूलुहान होकर अचेत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को अतर्रा सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में रहने वाली गायत्री (14) ने बुधवार की शाम को बागै नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पहुंची। पूजा के बाद गायत्री ने ब्लेड से अपनी जीभ काट ली। इसके बाद वहीं बेहोश होकर वहीं गिर गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लमेहटा चौकी से पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचया। किशोरी के पिता सौखीलाल ने बताया कि वह शिव मंदिर में रोज पूजा के लिए जाती रही है। बुधवार की शाम को भी वह मंदिर गई और वहां पर उसने अपनी जुबान काटकर शिव प्रतिमा पर चढ़ा दी। बेटी ने ऐसा क्यों किया, इसका कारण स्पष्ट नहीं है।