Teen Girl Commits Suicide in Banda Leaves Note Expressing Desire to Join Abhishek 'मरने की कोई वजह नहीं, जीना नहीं चाहती' हाथ में लिख दी जान, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTeen Girl Commits Suicide in Banda Leaves Note Expressing Desire to Join Abhishek

'मरने की कोई वजह नहीं, जीना नहीं चाहती' हाथ में लिख दी जान

Banda News - बांदा। संवाददाता मेरे मरने की कोई वजह नहीं है। बस जीने की इच्छा नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 14 Sep 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
'मरने की कोई वजह नहीं, जीना नहीं चाहती' हाथ में लिख दी जान

बांदा। संवाददाता मेरे मरने की कोई वजह नहीं है। बस जीने की इच्छा नहीं है। मुझे अभिषेक के पास ही जाना है। दाहिने हाथ में यह बात लिखकर युवती ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। मां खेत से घर लौटी, तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव की रहनेवाली 19 वर्षीय शिखा देवी पुत्री संतु खेंगर ने रविवार दोपहर अपने दूसरे कच्चे खपरैल के घर में धन्नी के सहारे फांसी लगा ली। घटना के समय परिजन खेत में काम करने के लिए गए थे। मृतका की मां से घर लौटी।

बेटी को फंदे से लटका देखी तो चीख पड़ी। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। कुछ ही देर में पुलिस और फॉरेंसिक भी आई गई। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव कब्जे में ले लिया। मृतका ने फांसी लगाने से पहले अपने दाहिने हाथ में सुसाइड नोट लिखा, मेरे मरने की कोई वजह नहीं है। बस जीने की इच्छा नहीं है। मुझे अभिषेक के पास ही जाना है। ग्रामीणों के मुताबिक, तीन बहन और एक भाई में मृतका दूसरे नंबर की थी। पिता संतु खेंगर हरियाणा में मजदूरी करते हैं। मां चुनकिवा, बहन रोशनी, अनामिका, भाई सत्यम सहित पूरे परिवार का हाल बेहाल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मृतका के दाहिने हाथ में सुसाइड नोट लिखा था। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।