ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाछात्रों ने बीयू कुलपति को लिखे खून से मांग पत्र

छात्रों ने बीयू कुलपति को लिखे खून से मांग पत्र

बांदा। संवाददाता जेएन कालेज में प्रवेश को लेकर छात्रों का अशोक लाट पर अनशन

छात्रों ने बीयू कुलपति को लिखे खून से मांग पत्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 13 Dec 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

जेएन कालेज में प्रवेश को लेकर छात्रों का अशोक लाट पर अनशन लगातार जारी है। सोमवार को छात्रों ने डिप्टी कलेक्टर के माध्यम कुलपति को खून से लिखा खत भेजा। जिसमें बीए, बीएससी में सीटें बढ़ाए जाने की मांग की है।

लगातार चौथे दिन क्रमिक अनशन पर छात्र नेता सनत कुमार दीपू ,छात्र नेता लव सिन्हा , छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ,छात्र नेता सनी पटेल ,छात्र नेता दीपक गुप्ता, छात्र नेता विवेक चंदेल बैठे हुए हैं। इसी क्रम में सोमवार को छात्र नेताओं द्वारा रक्त से लिखा हुआ लेटर कुलपति को भेजा। मांग किया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की बीए, बीएससी ,एमए की सीट बढ़ाई जाए। प्रवेश की तिथि बढ़ाई जाए, महाविद्यालय का हॉस्टल छात्रों के लिए चालू कराया जाए। महाविद्यालय की रिक्त सीटों पर सभी वर्ग के छात्रों का प्रवेश लिया जाए। इस मौके पर धीरेंद्र कुमार साहू, अमर सिंह, राजेंद्र कुमार, आरती ,ज्योति सिंह, दीपू, दीपक गुप्ता, विवेक चंदेल, नीरज धुरिया आशीष सोनकर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें