ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदासंघ प्रचारक के ऊपर धारदार हथियार से हमला

संघ प्रचारक के ऊपर धारदार हथियार से हमला

बांदा। संवाददाता नरैनी में शिशु मंदिर विद्यालय में घुसे युवक ने आरएसएस के...

संघ प्रचारक के ऊपर धारदार हथियार से हमला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 27 Dec 2021 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

नरैनी में शिशु मंदिर विद्यालय में घुसे युवक ने आरएसएस के खंड प्रचार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक समेत भाजपा संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल को सीएचसी में दाखिल कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

फतेहपुर निवासी सूर्य कुमार चार साल से कस्बे के शिशु मंदिर विद्यालय में रहकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए काम करते हैं। वह खंड प्रचारक हैं। रविवार की भोर लगभग चार बजे कस्बे का रहने वाला युवक विद्यालय के अंदर घुस आया। इस पर सूर्य कुमार ने उसे मना किया। इसी से नाराज युवक ने सूर्य कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पडे़। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर भाजपा जिला संगठन सहित बबेरू नरैनी विधायक व प्रान्त प्रचारक सक्षम कोतवाली पहुंच गए। सभी संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रचारक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अमनदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें