Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाRoadways crushed three bike riders in Banda two died

बांदा में रोडवेज ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत

तेज रफ्तार रोडवेज बस एक बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचलते हुए निकल गई।

बांदा में रोडवेज ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 4 Aug 2024 05:35 PM
हमें फॉलो करें

तेज रफ्तार रोडवेज बस एक बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचलते हुए निकल गई। छतरपुर और महोबा के युवक की मौके पर मौत हो गई। हमीरपुर का घायल युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे को अनजाम देनेवाला ड्राइवर सवारी भरी बस लेकर भाग निकला। घटना रविवार रात आठ बजे की है।

छतरपुर में गौरिहार थानाक्षेत्र के खड्डी गांव का 22 वर्षीय ओमकार पुत्र पुत्र रावेंद्र, जनपद महोबा में श्रीनगर थानाक्षेत्र के किशोरीगंज निवासी 25 वर्षीय रोहित पुत्र राजू और जनपद हमीरपुर में मौदहा के भटुरी गांव का 23 वर्षीय अनुज पुत्र राजू महोबा की ओर जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मटौंध थानाक्षेत्र के खैराड़ा क्रॉसिंग के पास महोबा की ओर से आई सवारी भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार बस के नीचे आ गए। ड्राइवर बस रोकने के बजाए बाइक सवार पर चढ़ाते हुए निकल गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मटौंध थाना पुलिस ने आननफानन एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही ओमकार और रोहित को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव मॉच्र्युरी में रखवाए गए हैं। वहीं, अनुज की हालत गंभीर बनी है। जिसका इलाज चल रहा है।

करीब 100 मीटर तक बाइक सवारों को घसीटते ले गए बस

सामने से बाइक में टक्कर लगने पर ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। बाइक सहित सवार बस के आगे बोनट में फंस गए। ड्राइवर रफ्तार बढ़ा बस को भगाता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 100 मीटर तक बाइक सहित तीनों सवारों को घसीटते ले गया। बाइक में फंसी बस के आगे की नंबर प्लेट इसकी गवाह है। थाना प्रभारी ने बताया कि रोडवेज बस की नंबर प्लेट बाइक में फंसी मिली।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें