ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाखरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद धीमी, किसान परेशान

खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद धीमी, किसान परेशान

किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिये सरकार तो प्रयास कर रही है।

खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद धीमी, किसान परेशान
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 01 May 2018 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिये सरकार तो प्रयास कर रही है।

लेकिन खरीद केन्द्रों के संचालक गण लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है। अंतिम तिथि को एक पखवारा से ज्यादा समय शेष है। संचालको ने अभी से केन्द्रो में ताला जड बिचौलियो से माल खरीद रजिस्टर को चुस्त-दुरूस्त करने में जुट गये है। माल लेकर आये किसानों ने बताया कि कई दिनो से दौड़ रहे है। माल खरीददारी नही हो रही है। हिन्दुस्तान टीम पहुंचने किसानों ने अपना दर्द बयां किया। किसानों की समस्या सुन आनन-फानन में सभी केन्द्र खुल गये तथा किसानों को माल तौलने की जुगत भिड़ाने लगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें