गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सड़क पर उतरे बसपाई
Banda News - बांदा में बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर इस टिप्पणी के लिए...

बांदा,संवाददाता। केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी से बसपाइयों में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें इस ओर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि संसद में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ो एससी,एसटी आदि बहुजनों के मसीहा बाबा साहब पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है। इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई है। बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गया चरण दिनकर ने कहा कि सदन में गृहमंत्री के द्वारा दी गई टिप्पणी को भुलाया नहीं जा सकता,जो की अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है।इस ओर उचित कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह वर्मा,मोहम्मद असलम,कमलाकांत त्रिवेदी,राजेन्द्र कुमार मौर्य,कपिल देव,राजू राठी,भवानीदीन,सुल्तान,शिवशंकर,कमल,सुखलाल बौद्ध,संतोष कुमार,छेदीलाल,प्रसाद,राहुल वर्मा,राजेश कुमार,चन्द्रपाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।