ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदादबिश को चित्रकूट जा रहे चौकी इंचार्ज ने हादसे में तोड़ा दम

दबिश को चित्रकूट जा रहे चौकी इंचार्ज ने हादसे में तोड़ा दम

बांदा-चित्रकूट मार्ग पर अतर्रा तहसील के सामने मंगलवार की दोपहर बोलेरो से टकरा कर अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के मंझावन चौकी इंचार्ज की मौत हो गई।...

दबिश को चित्रकूट जा रहे चौकी इंचार्ज ने हादसे में तोड़ा दम
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 04 Jul 2017 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा-चित्रकूट मार्ग पर अतर्रा तहसील के सामने मंगलवार की दोपहर बोलेरो से टकरा कर अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के मंझावन चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। दुर्घटना में एक सिपाही समेत तीन लोग जख्मी हो गए। भदोही जिले के ज्ञानपुर थानाक्षेत्र के हरिहरपुर के रहने वाले यज्ञनाथ शुक्ला (43) मंझावन चौकी प्रभारी थे। चौकी क्षेत्र की एक लड़की घर से भाग गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि लड़की चित्रकूट में है। चौकी प्रभारी, सिपाही परमानंद शुक्ला के साथ भारू गांव के पूर्व प्रधान जय नारायण सिंह सेंगर की कार में सवार होकर सुबह चित्रकूट के लिए निकले थे। दोपहर करीब बारह बजे कार अतर्रा कस्बे के बाहर नई तहसील के सामने पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में यज्ञनाथ शुक्ला, परमानंद शुक्ला, जय नारायण सिंह सेंगर और अक्षय कुमार पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंचाया गया लेकिन यज्ञनाथ शुक्ला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। घाटमपुर सीओ राजेश पांडेय को जानकारी हुई तो वह अतर्रा पहुंचे। यहां से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की ओर से हादसे की जानकारी चौकी प्रभारी के घर भदोही दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें