ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाशहीद जवानों की याद में शुरु हुआ परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

शहीद जवानों की याद में शुरु हुआ परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

राजकीय इंटर कालेज मैदान परिसर में शहीद जवानों की याद में परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन शैतान सिंह सूटर्स और गुरुबचन सिंह सलारिया बाम्बर्स टीम...

शहीद जवानों की याद में शुरु हुआ परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 19 Nov 2018 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय इंटर कालेज मैदान परिसर में शहीद जवानों की याद में परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन शैतान सिंह सूटर्स और गुरुबचन सिंह सलारिया बाम्बर्स टीम के बीच मैच खेला गया। शैतान सिंह की टीम ने महज 11 ओवर खेलकर जीत लिया।

परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, डीसीए अध्यक्ष वासिफ जमा, हवलदार राजबहादुर पाल, भुजबल यादव, जगदीश सिंह, रामहित वर्मा, सुरेश सिंह व सुल्तान सिंह ने शहीद जवानों के चित्र पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। गुरुबचन सिंह सलारिया की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 14 ओवर खेलकर 77 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रभाकर यादव ने 17 रन, मिथलेश ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी कर रहे राहुल ने 3 विकेट और अजय यादव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी शैतान सिंह सूटर्स टीम ने लक्ष्य को 11.2 ओवर में जीत दर्ज कर लिया। शांतनु चौहान ने 36 रन नाबाद, अजय यादव ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में प्रभाकर व आलिफ ने एक एक विकेट लिए। मैच में अम्पायर दुर्गेश भदौरिया, रेहान खान, स्कोरर अर्पित कबीर, प्रशांत सिंह, कमेंट्री नागेश खरे, राज गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, शिव बहादुर ने किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, उमेश दया, रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी, अजय कुमार, पंकज राजपूत, आदिल अहमद, सुमित गौड, ललित प्रताप, चन्दमौलि भारद्वाज, डा. स्वदेश गौरव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें