चार दिन के लिए पैलानी तहसील सील
तहसील का अमीन कोरोना पॉजिटिव निकला तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में तहसील परिसर को सील कर दिया गया है। 55 वर्षीय अमीन का गांव पनगरा से पैलानी रोज आना जाना था। उसके संक्रमण की चेन का चिन्हित करने की...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाThu, 23 Jul 2020 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें
तहसील का अमीन कोरोना पॉजिटिव निकला तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में तहसील परिसर को सील कर दिया गया है। 55 वर्षीय अमीन का गांव पनगरा से पैलानी रोज आना जाना था। उसके संक्रमण की चेन का चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि तहसील परिसर को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उसे 14 जुलाई को बुखार आया तो उसने ट्रूनेट जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव निकला।
