ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदामेडिकल कॉलेज में 22 मई तक बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

मेडिकल कॉलेज में 22 मई तक बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज एल-3 कोविड अस्पताल में डीएम आनन्द कुमार...

मेडिकल कॉलेज में 22 मई तक बनकर तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट
हिन्दुस्तान टीम,बांदाFri, 07 May 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

राजकीय मेडिकल कॉलेज एल-3 कोविड अस्पताल में डीएम आनन्द कुमार सिंह ने गुरुवार को कोविड अस्पताल के विस्तार से समीक्षा की। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन के डी टाइप के 50 सिलेंडर भरे हैं। डी टाइप के 300 सिलेंडर प्रतिदिन हमीरपुर और कानपुर से चक्रानुसार भरने के लिए भेजे गए हैं। डीएम ने प्राचार्य राजकीय को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रतिदिन की सूचना उपलब्ध कराएं। सुनिश्चित किया जाए कि ऑक्सीजन की कमी किसी भी दशा में न होने पाए। प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में 169 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 48 मरीज आईसीयू और वेन्टीलेटर पर हैं। ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य जारी है, जिसकी कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम है। प्लांट 22 मई तक तैयार हो जायेगा। डीएम ने निर्देशित किया कि कार्य तेजी से एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाए तथा स्वयं प्रतिदिन कार्य की प्रगति का निरीक्षण करें। बैठक में उपस्थित डॉ. दिलीप ने अवगत कराया गया कि आरटीपीसीआर की दूसरी मशीन इंस्टाल हो गई है तथा जल्द ही सैम्पलों की जांच शुरू हो जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एमपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, सीएमओ डा एनडी शर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें