ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाऐसे ही नहीं कहते गौमाता, प्यास से जंग पर लुटा रही ममता

ऐसे ही नहीं कहते गौमाता, प्यास से जंग पर लुटा रही ममता

शहर में पेयजल किल्लत से आम जनता ही नही बेजुबान भी हलाकान हैं। रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा स्वराज कालोनी गली नंबर चार में देखने को मिला। जहां गौमाता को प्यास से ब्याकुल देखा गया। तभी गौमाता ने नजदीक...

ऐसे ही नहीं कहते गौमाता, प्यास से जंग पर लुटा रही ममता
हिन्दुस्तान टीम,बांदाSun, 05 May 2019 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में पेयजल किल्लत से आम जनता ही नही बेजुबान भी हलाकान हैं। रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा स्वराज कालोनी गली नंबर चार में देखने को मिला। जहां गौमाता को प्यास से ब्याकुल देखा गया। तभी गौमाता ने नजदीक में खडे टैंकर को देखा तो, उसके नल की टोटी को चाटकर अपनी जहां प्यास बुझाने का काम करती रही। वही मां की ममता ऐसी कि खुद प्यास से तडपने के बावजूद, अपने बछडे को स्तनपान कराकर उसका पेट भरते नजर आई। यह नजारा देखकर आस पास के लोगों ने इस गौमाता को बाल्टी में भरकर पानी लाए और गौमाता की प्यास बुझाई। हलांकि गौमाता की इस ममता का नजारा देखकर सभी यह कहते नजर आए कि ऐसे ही नही गाय को गौमाता कहा जाता है। आज यह देखने को मिल गया। मां की ममता और दुलार का नजारा देखकर सभी वाही वाही करते नजर आए। लोगों का कहना था कि इस समय शहर में पेयजल समस्या विकराल हो गई है। किसी न किसी मोहल्ले में लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तालाब और पोखर तथा कुएं जलस्तर नीचे खिसक जाने के कारण जवाब दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें