बांदा। निज संवाददाता
शहर भर में देर रात तक नए साल का जश्न चलता रहा। रात के बारह बजते ही लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर शुभकामनाएं दी। हलांकि कोरोना को लेकर लोग सतर्क रहे। रेस्टोरेंटों में भी गाइड लाइन का ख्याल रखा गया।
वर्ष 2020 के अंतिम दिन गुरुवार और नए वर्ष 2021 की अगवानी को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। विभिन्न चौराहों पर युवाओं ने इसके लिए विभिन्न तैयारियां की थीं। बाजार में गिफ्ट की दुकानों पर उपहार खरीददारी भी लोगों ने की। खासतौर से युवा वर्ग में नए वर्ष को लेकर खासा उत्साह रहा। धीरज नगर में युवा वर्ग खासा उत्साहित रहा। यहां चौराहे पर गुब्बारे आदि सजाकर नए वर्ष का स्वागत किया गया। रात 12 बजते ही लाउडस्पीकरों की धुनों पर युवा वर्ग थिरकते रहे। साथ ही सभी ने एक-दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं और एक-दूसरे की सुख-समृद्धि की कामना की। घरों पर लोगों ने टीवी चैनलों में आने वाले नए वर्ष के कार्यक्रमों का देर रात तक लुत्फ उठाया और मोबाइल फोन के जरिए अपने परिचितों और सगे संबंधियों को नए वर्ष की बधाई दी। वहीं नए साल को लेकर शहर के होटलों में व्यापक इंतजाम किए गए थे। पूर्व संध्या से ही होटलों में साज-सज्जा करके आने वाले अतिथियों के स्वागत की तैयारियां की गईं। सभी ने 31 दिसंबर का लुत्फ उठाया और एक-दूसरे को पार्टी आदि देकर नव वर्ष की बधाई दी।