ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदानए शैक्षिक सत्र के लिए अप्रैल से शुरू होंगे प्रवेश

नए शैक्षिक सत्र के लिए अप्रैल से शुरू होंगे प्रवेश

जिला विद्यालय निरीक्षक हिफजुर्रहमान ने सभी मान्यता प्राप्त व वित्तविहीन इंटर व हाईस्कूल विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि नए शैक्षिक सत्र के लिए अपै्रल माह से प्रवेश दिए...

नए शैक्षिक सत्र के लिए अप्रैल से शुरू होंगे प्रवेश
हिन्दुस्तान टीम,बांदाWed, 21 Mar 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विद्यालय निरीक्षक हिफजुर्रहमान ने सभी मान्यता प्राप्त व वित्तविहीन इंटर व हाईस्कूल विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि नए शैक्षिक सत्र के लिए अपै्रल माह से प्रवेश दिए जाए। प्रवेश के समय प्रत्येक छात्र का आधार पंजीयन के बाद प्रवेश की कार्रवाई करें। शिक्षण कक्ष में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए है। शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। शिक्षक व सहायक को हटाने के लिए कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। स्कूलों में पठन पाठन व कक्षाओं के नियमित संचालन के लिए विषयवार प्रशिक्षित अर्ह शिक्षकों की व्यवस्था अपै्रल माह में ही करना होगा। प्रत्येक प्रधानाचार्य अपने वाटसप नम्बर व ईमेल आईडी डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक छात्र के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। शुद्ध पेयजल के लिए टंकियों की साफ सफाई कर तिथि अंकित करा दें। विद्यालय अवधि पर स्कूल के अंदर प्रबन्ध समिति का प्रवेश पूर्णरुप से प्रतिबन्धित रहेगा। छात्र छात्राओं से अनाधिकृत रुप से अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए। जो शुल्क लिया जाए उसकी रसीद छात्रों व अभिभावकों को उपलब्ध कराई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें