ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदा पारा चढ़ने से लू के थपेड़े लगे

पारा चढ़ने से लू के थपेड़े लगे

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता तेज धूप के बीच मंगलवार को 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की...



पारा चढ़ने से लू के थपेड़े लगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 27 Apr 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

तेज धूप के बीच मंगलवार को 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने लू के थपेड़ों का अहसास कराया। बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से ढाई डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के प्रभारी दिनेश शाह ने बताया कि बुधवार को हवाओं का रुख बदला। मंगलवार तक पछुआ हवा थी। बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिमी रही। तेज धूप के कारण दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। दिन में हवाएं एक से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चलीं । दोपहर एक बजे शहर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान हवाएं भी तेज चलने के कारण राहगीरों को लू के थपेड़े महसूस हुए। वहीं, नमी में लगातार गिरावट हो रही है। बुधवार को वातावरण में नमी 12 से 27 प्रतिशत रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान विभाग प्रभारी के मुताबिक, हवा में नमी की कम मात्रा तथा तेज रफ्तार लू की स्थिति का एहसास होने लगा है। अगले तीन से चार दिनों तक यथा स्थिति रहने की संभावना जताई। मौसम विज्ञान विभाग प्रभारी के मुताबिक, तापमान में वृद्धि के साथ नमी में गिरावट हो रही है। ऐसे में लोग अपने घरों अगर बाहर निकलें तो साथ में पानी की बोतल जरूर रखें। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की आशंका रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें