ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबढ़ी तेल कीमतों की वृद्वि के विरोध में ज्ञापन

बढ़ी तेल कीमतों की वृद्वि के विरोध में ज्ञापन

बढ़ी तेल कीमतों की वृद्वि के विरोध में ज्ञापन

बढ़ी तेल कीमतों की वृद्वि के विरोध में ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 13 Jul 2020 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

तेल कीमतों की वृद्वि के विरोध में सोमवार को जनाधिकार पार्टी ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि महंगाई चरम पर है। कोरोनाकाल में आमजन को मदद करने में तंत्र नाकाम है। जिले में अन्नामवेशियों की समस्या दिनों दिन बढ रही है। इस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जाए।

सोमवार को जनाधिकार पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी लोधी महेंद्र पाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल कुशवाहा आदि की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मांग किया कि बढ़ी तेल कीमतों का वापस लिया जाए। पिछड़ों, दलितों का उत्पीड़न बंद किया जाए। कोरोना के चलते बेरोजगार हुए श्रमिकों को 75 सौ रुपए प्रतिमाह दिया जाए। पिछड़े वर्ग के छात्रों को अन्य की तरह छात्रवृत्ति दी जाए। किसानों को समय पर खाद बीज का प्रबंध कराया जाए। सिंचाई मुफ्त की जाए। शिक्षा व्यवस्था एक समान की जाए और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाए। अन्ना मवेशियेां की जिले में बड़ी समस्या है। इस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जाए। कोरोनाकाल के दौरान का किसानों व व्यापारियों के बिजली बिल आदि माफ किए जाए। इस मौके पर अरूण कुशवाहा, शिवम, सुशील, जितेंद्र, आर्दश, ज्ञानेंद्र सिंह, विवेक सिंह, शिवेंद्र, संदीप , सुरेंद्र्र रामप्रकाश, हरीकिशन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें