ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबांदा में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए बाजार चयनित

बांदा में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए बाजार चयनित

बांदा, संवाददाता। जिले के 16 ग्रामीण बाजार जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइट से...

बांदा में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए बाजार चयनित
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 30 May 2023 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा, संवाददाता। जिले के 16 ग्रामीण बाजार जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइट से चमकेंगे। बाजारो का चयन कर सूची शासन को भेज दी गई है। इन बाजारो में कुल 139 सोलर स्ट्रीट लाइटे लगाई जाएंगी।

शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बाजार सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत बाजारो में लाइट लगाई जानी हैं। इसके लिए जिले के सभी विधायको से प्रस्ताव मांगे गए थे। विभागीय जानकारी के मुताबिक हर ब्लाक के दो- दो बाजाार में सोलर स्ट्रीट लाइट लगनी है। माननीयों से सभी के प्रस्ताव मिल गए हैं। बताते हैं कि प्रस्ताव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने बाजारो की सूची बनाकर शासन को भेज दिया है। ताकि जल्द ही लाइट लगाने का काम शुरू हो सके। सदर विधान सभा क्षेत्र में बड़ोखर विकास खंड अंतर्गत ग्राम डिंगवाही व तिंदवारा, बिसंडा ब्लाक में बिसंडा नगर, नरैनी विधान सभा क्षेत्र के महुआ विकास खंड की कच्ची सड़क नौहाई, बिसंडा ब्लाक के सिंहपुर, नरैनी विकास खंड के फतेहगंज बाजार व शंकर नगर बाजार, तिंदवारी विधान सभा के विकास खंड तिंदवारी के पुरानी बाजार रामलीला मैदान पैलानी, ग्राम पंचायत खपटिहा के बस अड्डा, जसपुरा विकस खंड की ग्राम पंचायत गड़रिया चौराहा बस स्टैंड के पास व ग्राम पंचायत सिंधन कला अदरी रोड में एवं बबेरू विधान सभा के विकास खंड बबेरू की ग्राम पंचायत पतवन, मझींवा व विकास खंड कमासिन की ग्राम पंचायत नारायणपुर व ममसी खुर्द में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। विभाग का कहना है कि इन बाजारो का चयन कर सूची भेजी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें