बांदा में पत्नी-बच्चे के साथ जम्मू गया युवक लापता
पत्नी और बच्चे के साथ जम्मू मां बैष्णों देवी के दर्शन करने गया युवक लापता है। पत्नी तीन माह से दर-दर भटकते हुए तलाश कर रही है। अब तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस को सूचना दी गई और कई बार...
पत्नी और बच्चे के साथ जम्मू मां बैष्णों देवी के दर्शन करने गया युवक लापता है। पत्नी तीन माह से दर-दर भटकते हुए तलाश कर रही है। अब तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चल सका। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडीनाका कैलाशपुरी निवासी प्राची धुरिया के मुताबिक, तीन जून को पति महेश धुरिया और छह साल के बच्चे प्रज्ज्वल के साथ जम्मू गई। दूसरे दिन चार जून को बाणगंगा पहुंची। देर शाम होने से बाणगंगा पर ही पूरा परिवार रुक गया। सुबह जब नींद खुली तो पति महेश धुरिया लापता थे। उनकी काफी खोजबीन की। पर कहीं कोई पता नहीं चला। कटरा स्थित मंदिर से एलाउंस भी कराया। बाणगंगा पुलिस को मामले की सूचना देते हुए पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि वहां नाबालिग बच्चे के साथ तीन दिन तक पति की तलाश की। थकहार ष्घर आ गई। इसके बाद दो नंनदोई, जेठ और देवर के साथ पति की तलाश को गई। कटरा, जम्मूतवी, उधमपुर आदि जनपदों में पुलिस से संपर्ककर तलाश की। हफ्तेभर तक रुककर तलाश गया। थकहार वहां से सभी चले आए। इसके बाद हाल में तीसरी बार मां-बाप और बहन के साथ जम्मू पति की तलाश में गई। लेकिन पति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बताया कि शहर कोतवाली और एसपी कार्यालय में भी फरियाद की। तीन माह बीत चुके हैं। अब तक पति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।