ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाजल्द चलाया जाएगा कुआं तालाब जिआओ अभियान: डीएम

जल्द चलाया जाएगा कुआं तालाब जिआओ अभियान: डीएम

जिलाधिकारी हीरा लाल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में कुआं तालाब जिआओ अभियान को लेकर एक बैठक हुई। शिक्षकों से कहा कि विद्यालयों में बच्चों को तालाब, कुओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए।...

जल्द चलाया जाएगा कुआं तालाब जिआओ अभियान: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 14 May 2019 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी हीरा लाल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में कुआं तालाब जिआओ अभियान को लेकर एक बैठक हुई। शिक्षकों से कहा कि विद्यालयों में बच्चों को तालाब, कुओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। इस अभियान के तहत वाद विवाद प्रतियोगिता स्लोगन आदि के माध्यम से बच्चों को तालाब व कुओं के बारे में जानकारी दी जाए। कहा कि जल्द ही जिला स्तर, ब्लाक स्तर, गांव स्तर पर कार्यक्रम चलाकर गांव में अधिक से अधिक तालाबों एवं कुओं की खुदाई का कार्य कराया जाएगा। इस कार्य में सभी का सहयोग लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि पुराने जमाने में खेत तालाब से पानी पीता था। इंसान, कुएं से पानी पीता था। तालाब, तालाब नहीं रहा, कुआं और तालाब सूख गए। जब से कुएं तालाबों ने हमारा साथ छोड़ा तब से पानी का संकट गहराने लगा है। जल ही जीवन है जल है तो कल है वर्तमान जीवन और भविष्य को यदि सुरक्षित करना है तो तालाब और कुएं जीवित करना होगा। दयाराम एण्ड पार्टी द्वारा कुआं तालाब जिआओ पर आधारित गीत व रईस अब्बा द्वारा भी पेयजल सम्बन्धी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डा. शरीफ ने किया। इस मौके पर शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें