बांदा में प्रांसु की संदिग्ध मौत मामले के खुलासे को जदयू का प्रदर्शन
Banda News - जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने प्रांसु गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्दी कार्रवाई नहीं हुई, तो...

जनता दल यू के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। जिसमें करीब सात माह पहले हुए प्रांसु गुप्ता की संदिग्ध मौत की गहन जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा की दशा में आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शहर के अर्दली बाजार में किराए के कमरे में रहने वाले प्रांसु गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।हत्या के संबन्ध में 16 अक्टूबर को प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बिसरा रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ के खिलाए जाने से मौत की रिपोर्ट आई है। लेकिन अभी तक विवेचना जारी है। आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नही की गई है। प्रांसु गुप्ता के हत्या के संबन्ध में मांग है कि मामले की गहनता से जांच कराकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाए।जदयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने चेतावनी दी है कि यदि मामले का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस दौरान जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता,करण सिंह,सोनू गुप्ता,गंगा देवी,काशी प्रसाद,श्रीराम प्रजापति,शालिनी सविता,रामबाई,संजय अकेला, मंजू देवी गुप्ता,हजरत अली,पंकज सिंह,दीनानाथ प्रजापति ज्योति मौर्य,प्रशांत मंगल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।