ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाजनसंघ संस्थापक की जयंती बूथ स्तर पर मनाई

जनसंघ संस्थापक की जयंती बूथ स्तर पर मनाई

बांदा। संवाददाता भाजपाइयों ने मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद...

जनसंघ संस्थापक की जयंती बूथ स्तर पर मनाई
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 06 Jul 2021 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

भाजपाइयों ने मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कोविड-19 के नियमों का पालन कर बूथ स्तर पर मनाई। जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अगुवाई में जिला पार्टी कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें नमन किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके विचार एवं सिद्धांत आने वाली कई पीढ़ियों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करते रहेंगे। एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान के प्रणेता के लिए देश हित से ऊपर कुछ नहीं था। जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, मनोज पुरवार आदि इस दौरान मौजूद रहे। तिंदवारी मंडल के संतोषी नगर बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयंती मनाई, जहां भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि मुखर्जी राष्ट्र पुनर्निर्माण में स्वदेशी नीतियों के समर्थक थे। उनकी नई दृष्टि से निकले नए राजनीतिक आंदोलन ने भारत के लिए 3 से 300 सांसद तक की यात्रा को संभव बनाया। यहां सेक्टर संयोजक श्यामू गुप्ता, बूथ अध्यक्ष केशव कुशवाहा, अतुल दीक्षित, अखिल पटेल, वीरेंद्र अवस्थी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें