Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाJalkosh Yatra and seminar will start in the blocks of Banda from today

बांदा में आज से ब्लॉकों में शुरू होगी जलकोष यात्रा और गोष्ठी

डीएम नगेंद्र प्रताप ने बताया कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत आच्छादित विकास खण्ड...

बांदा में आज से ब्लॉकों में शुरू होगी जलकोष यात्रा और गोष्ठी
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 5 Aug 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

डीएम नगेंद्र प्रताप ने बताया कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत आच्छादित विकास खण्ड में जल कोष यात्रा का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को को बड़ोखर खुर्द, बुधवार को जसपुरा, गुरुवार को महुआ, शुक्रवार को नरैनी और शनिवार को तिंदवारी विकासखंड परिसर में आयोजित की जाएगी। जल कोष यात्रा के साथ-साथ विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला और गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बैंकर्स, एनजीओ एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे। किसान गोष्ठी में वर्षा जल संचयन, जल प्रबंधन, कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा देना, खेत तालाब एवं भूमि संरक्षण की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही विकासखंड में लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, बीज मिनी किट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं कृषि निवेश उपलब्ध कराया जाएगा। 12 अगस्त को कमासिन, 14 अगस्त को बबेरू विकासखंड तथा 16 अगस्त को बिसंडा विकासखंड में किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन तथा अटल भूजल योजना के अनुसार जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें