गोष्ठी में किसानों को खेती के तरीके बताए
बांदा। संवाददाता राजकीय कृषि प्रक्षेत्र अतर्रा में गुरुवार को जनपदस्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी...
बांदा। संवाददाता
राजकीय कृषि प्रक्षेत्र अतर्रा में गुरुवार को जनपदस्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी हुई। उप कृषि निदेशक विजय कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ। उप कृषि निदेशक ने फसलों को सुरक्षित रखने और उनके बचाव के उपाय बताए। कहा कि जैविक खेती से किसान अपनी आय को बढ़ाते हुए लाभ ले सकते हैं। भूमि संरक्षण अधिकारी आरके माथुर ने बताया कि भूमि को उर्वरा शक्ति जानने के लिए मृदा परीक्षण करा लेना चाहिए। निश्चित रूप से इसका लाभ मिलगा। कृषि विज्ञान केन्द बांदा के वैज्ञानिक मंजुल पांडेय ने किसानों को कृषि कार्य के तरीके बताएं। इस दौरान प्रगतिशील किसान विज्ञान शुक्ला, राजकीय कृषि प्रक्षेत्र अतर्रा के अधीक्षक आशीष सिंह निरंजन आदि मौजूद रहे।
