Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाIn Banda he and his friends robbed his brother in law

बांदा में दोस्तों को साथ मिलकर जीजा के साथ की लूट

साले ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को मोहनपुरवा में जंगल के रास्ते

बांदा में दोस्तों को साथ मिलकर जीजा के साथ की लूट
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 4 Aug 2024 05:35 PM
हमें फॉलो करें

साले ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को मोहनपुरवा में जंगल के रास्ते में घेर लिया। तमंचे के बल पर उनसे चेन लूट ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर दो आरोपितों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एक आरोपित फरार है।

जनपद महोबा के कबरई थानाक्षेत्र के रहनेवाले रामजी पुत्र हरिवंश सिंह ने मटौंध थाना में शनिवार को सूचना दी कि सुबह करीब आठ बजे मोहनपुरवा से जंगल जानेवाले रास्ते जा रहे थे। साले रामजी पुत्र निरंजन सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तमंचा के बल पर उनेके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्जकर मटौन्ध पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले मुडेरी निवासी उसके साले रामजी और एक दोस्त संजय पाल पुत्र श्रीपाल निवासी मोहनपुरवा को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा। आरोपितों के पास से लूटी हुई चेन भी बरामद हुई। एक आरोपित प्रांशु यादव पुत्र चेला यादव निवासी मोहनपुरवा फरार है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें