Illegal Mining Rampant in Banda NGT Rules Violated बांदा में नदियों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsIllegal Mining Rampant in Banda NGT Rules Violated

बांदा में नदियों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

Banda News - बांदा में केन, बागेन, रंज नदियों में अवैध मौरंग खनन हो रहा है, जो एनजीटी नियमों का उल्लंघन है। महाकुंभ के बाद खनन गतिविधियों में तेजी आई है। अधिकारियों को अवैध गतिविधियों की जानकारी है, लेकिन जांच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 7 March 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
बांदा में नदियों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

बांदा। संवाददाता जनपद में केन, बागेन, रंज नदियों में अवैध के साथ ही एनजीटी नियमों के विपरीत मौरंग माफिया दिनरात खनन में जुटे हैं। थैली की खनक से नदियों के चीरहरण की चीख दबाई जा रही है। नियमों के विरुद्ध खनन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जोकि हटेटीपुरवा का बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

महाकुंभ के कारण जनपद में अघोषित खननन बंदी थी। महाकुंभ की भीड़ छटते ही जनपद में खनन कार्य ने तेजी पकड़ी। वैध के साथ ही अवैध और एनजीटी नियमों को ताक पर रख खनन किया जा रहा है। अफसरों को भी इसकी जानकारी हैं। फोटो-वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। चर्चाओं के मुताबिक, अफसर जांच को जाते हैं तो उन्हें सबकुछ ओके मिलता है। जबकि फोटो-वीडियो कुछ और ही स्थिति बयां करते हैं। गत दिनों में नरैनी क्षेत्र में गोपरा में नदी जलधारा को बांधकर खनन की बात सामने आई थी। खनिज विभाग अधिकारियों ने जांच में अपनी रिपोर्ट लगाई कि रास्ता नदी से नहीं किनारे से बनाया गया है। जलधारा को बांधे जाने की बात को झुठलाते हुए अवैध को वैध करार देते हुए क्लीनचिट दिया गया।

हिस्ट्रीशीटर से नजदीकियां, जांच में आएंगी सामने

चर्चाओं के मुताबिक, गंछा में एक हिस्ट्रीशीटर की छत्रछाया में मौरंग खनन कार्य किया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर की पूर्व में कई संपत्तियां कुर्कु हो चुकी है। जेल भी गया था। जेल से बाहर आने के बाद दोबारा अवैध खनन कार्य में जुट गया। अधिकारियों से नजदीकियां है। फोन कॉल और चैट की जांच में माजरा खुलेगा।

पथरी में अब खेत से खनन, पर शांत

चर्चाओं के मुताबिक, पथरी में अब नदी किनारे खेत से मौरंग खनन कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों की इस पर मूक सहमति है। अभी अवैध खनन चलेगा। बाद में मामूली सा जुर्माना लगाकर अफसर अपने फर्ज की इतश्री कर लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।