ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाअवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, नकली रैपर बरामद

अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, नकली रैपर बरामद

अवैध शराब कारोबार लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले की तमाम छापेमारी को धता बताते हुए अवैध शराब कारोबारियों ने तरीका इजाद किया था। अब तो मैरिज हाउसों को भी अवैध शराब तस्कर अपना अड्डा...

अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, नकली रैपर बरामद
Center,KanpurThu, 01 Jun 2017 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध शराब कारोबार लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले की तमाम छापेमारी को धता बताते हुए अवैध शराब कारोबारियों ने तरीका इजाद किया था। अब तो मैरिज हाउसों को भी अवैध शराब तस्कर अपना अड्डा बनाने लगे हैं। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने चिल्ला रोड स्थित उर्मिला वेडिंग हाल में छापा मारकर न सिर्फ दस लीटर शराब बरामद की, बल्कि नकली रैपर आदि भी बरामद किए गए हैं। छापामार टीम को आता देख अवैध कारोबारी भाग गए। चिल्ला रोड स्थित उर्मिला मैरिज हाल में काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। आबकारी विभाग को इस बात की सूचना भी मिली थी। अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश करने के लिए बुधवार की शाम आबकारी आबकारी इंस्पेक्टर विजय शुक्ला, सुधांशु चौधरी पुलिस के साथ मैरिज हाल पहुंचे। टीम के मैरिज हाल पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। अवैध शराबकारोबारी वहां से भाग निकले। टीम ने मौके से पांच हजार माधुरी शराब के रैपर, दस हजार खाली शीशियां, यूपीडीएल के पचास हजार ढक्कन ,200 लीटर का एक ड्रम आदि बरामद किया है। आबकारी निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि मैरिज हाल की आड़ में काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें