बांदा में युवती के कत्ल में शामिल भाई और मामा नहीं लगे हाथ
Banda News - गला घोंटकर 20 वर्षीय युवती आरती की हत्या उसके भाई और मामा ने की। पुलिस ने मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। युवती के प्रेम संबंधों के चलते परिवार ने उसे मारने की योजना...

गला घोंटकर युवती की हत्या में शामिल उसके सगे भाई और मामा को पुलिस वारदात के नौवें दिन तक नहीं पकड़ पाई। उस कार का भी पता नहीं चला है, जिसमें वारदात को अनजाम दिया गया था। हालांकि, हत्यारोपित मौसेरे भाई को पुलिस गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव स्थित गड़रा नाला के पास 18 दिसंबर को 20 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। देर शाम लाश की शिनाख्त ग्राम पंचायत मऊ के बजहापुरवा निवासी आरती के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आने पर मृतका के पिता महेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस की जांच में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया। युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस सबसे पहले मौसेरे भाई जनपद कौशांबी के महेवाघाट थानाक्षेत्र के अधांव निवासी शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र रामसुमेर सिंह तक पहुंची, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपितों ने हत्याकांड में युवती के सगे बडे़ भाई राजस्थान में काम करनेवाले प्रदीप उर्फ उदयभान और कौशांबी में थानाक्षेत्र पश्चिम शरीरा के पूरबशरीरा निवासी मामा भुजबल के भी शामिल होने की जानकारी दी थी। बताया था कि कार में युवती का गला दोनों ने दबाया था। वारदात के नौवें दिन तक दोनों फरार आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई।
हॉरर किलिंग का यह था मामला
ग्राम मऊ के बजहापुरवा निवासी 20 वर्षीय आरती बुढ़ौली के तीन बच्चों के दिव्यांग पिता से प्रेम करती थी। घरवालों ने उसे गांव से हटाते हुए कौशांबी में उसके मामा भुजबल के घर भेजा। वहां से भी आरती प्रेमी से बात करती थी। यह बात बड़े भाई और मामा को नगवार गुजरी तो हत्या की योजना बनाई। गांव छोड़ने चलने के बहाने कार में बैठाया। रास्ते में उसका गला दबाकर हत्याकर दी थी। शव मुरवल में फेंक गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।