ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाएक्सप्रेस-वे पर दिखेगी, धर्म-अध्यात्म और बुंदेली वीरों की झलक

एक्सप्रेस-वे पर दिखेगी, धर्म-अध्यात्म और बुंदेली वीरों की झलक

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता। चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैला तक 296 किलोमीटर सफर...

एक्सप्रेस-वे पर दिखेगी, धर्म-अध्यात्म और बुंदेली वीरों की झलक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 12 Jul 2022 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता। चित्रकूट के भरतकूप से इटावा के कुदरैला तक 296 किलोमीटर सफर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आप करेंगे तो बुंदेली वीरों, धर्म आध्यात्म और ऐहतिहासिक विरासतों की झलक दिखाई पड़ेगी। एक्सप्रेस-वे निर्माणकार्य को अंतिम रूप देने के साथ संवारने और सजाने की कड़ी पीयर और रिटेनिंग अर्थ वाल पर पेंटिंग का काम भी चल रहा है। यूपीडा पैकेज वन के सहायक अभियंता सूरज कुमार यादव ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के सभी फ्लाईओवर की आरई वाल और पीयर पर पेंटिंग का काम चल रहा है। पेंटिंग में बुंदेली वीरों की तस्वीर बनाई जा रही है। इसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, वीर आल्हा-ऊदल, महाराजा छत्रसाल, वीरांगन रानीदुर्गावती सहित अन्य बुंदेलखंड के वीर हैं, जिनकी तस्वीर और पेंटिंग कर बनाई जाएगी। साथ ही बुंदेलखंड के किलों भूरागढ़, रनगढ़, कालिंजर आदि की झलक दिखेगी। वहीं, एक्सप्रेस-वे के प्रारंभ स्थल चित्रकूट के भरतकूप के पास भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और मां सीता के साथ ऋषि-मुनियों की पेंटिंग कर तस्वीर बनाई जाएगी। पूरा एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड की वीर गाथा और ऐहतिहासिक इमारतों की गवाह होगा। बताया कि एक्सप्रेस-वे पर लगे एलईडी पोलों में अभी बिजली कनेक्शन किया गया है। आगे चलकर इनमें सोलर बैटरी भी स्थापित की जाएगी। इसके लिए सभी पोल में बैटरी रखने की व्यवस्था है। जब कभी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, तब भी एक्सप्रेस-वे पर अंधेरा नहीं होने पाएगा। सारी एलईडी सौर ऊर्जा से जगमग रहेंगी। सहायक अभियंता के मुताबिक, 11 जुलाई तक एक्सप्रेस-वे प्रगति रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है। पैकेज एक में चित्रकूट से बांदा के बीच 50.490 किलोमीटर का काम है। 97.31 प्रतिशत पूरा हो चुका है। पैकेज दो में बांदा से महोबा के बीच 50.300 किलोमीटर का काम 96.01 प्रतिशत पूरा हुआ है। पैकेज तीन में महोबा से हमीरपुर के बीच 49 किलोमीटर का काम 99.89 प्रतिशत, पैकेज चार में हमीरपुर से जालौन के बीच 51 किलोमीटर का काम 99.83 प्रतिशत, पैकेज पांच में जालौन से औरैया के बीच 50 किलोमीटर में 99.03 प्रतिशत और पैकेज छह में औरैया से इटावा के बीच 45.5 किलोमीटर में 93.99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े