ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदामौसमी बुखार से बालिका की मौत

मौसमी बुखार से बालिका की मौत

दिन में गर्मी और रात में पड़ रही ठंड की वजह से मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों में इजाफा हो रहा है। लोग वायरल फीवर समेत खांसी, जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। बुखार से पीड़ित एक बालिका को जिला अस्पताल में...

मौसमी बुखार से बालिका की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 23 Mar 2020 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

दिन में गर्मी और रात में पड़ रही ठंड की वजह से मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों में इजाफा हो रहा है। लोग वायरल फीवर समेत खांसी, जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। बुखार से पीड़ित एक बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बारिश और ओलावृष्टि के बाद हुए मौसमी परिवर्तन से बीमारियों ने जोर पकड़ लिया है। सर्दी, जुकाम, बुखार और पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की भरमार है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव निवासी गीता देवी (6) पुत्री राजू प्रसाद कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। घरवालों ने उसका सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार की रात हालत खराब होने पर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार की भोर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन शव लेकर घर चले गए। उधर बुखार से पीड़ित पंकज (15) पुत्र धरमी चटसरा गिरवां, फूलकुमारी (40) पत्नी शिवचरण पचनेही, मिथला (60) पत्नी रामनिहोर जारी, नकुल (56) पुत्र रामरतन बिसंडा, मनीषा (17) पुत्री केशव प्रसाद बिसंडा, राजेश (50) पुत्र विनोद लसड़ा को भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें