ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबांदा में सड़क हादसों में कर्मचारी समेत पांच लोग जख्मी

बांदा में सड़क हादसों में कर्मचारी समेत पांच लोग जख्मी

सड़क पार करते समय ट्रक के टक्कर मार देने से किशोर जख्मी हो गया। ई-रिक्शा में मार्शल के टक्कर मार देने से सीएमओ कार्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल हो गया। जबकि अन्य घटनाओं में ट्रैक्टर खेत के...

बांदा में सड़क हादसों में कर्मचारी समेत पांच लोग जख्मी
Center,KanpurThu, 01 Jun 2017 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क पार करते समय ट्रक के टक्कर मार देने से किशोर जख्मी हो गया। ई-रिक्शा में मार्शल के टक्कर मार देने से सीएमओ कार्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल हो गया। जबकि अन्य घटनाओं में ट्रैक्टर खेत के समीप पलट जाने और बाइक में टक्कर मार देने के कारण दो लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नरैनी कोतवाली के बरसड़ा मानपुर गांव निवासी आकाश (16) पुत्र सुरेश बुधवार की सुबह सड़क पार कर रहा था। तभी बालू भरे ट्रक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। घायल को नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शहर के शांती नगर मोहल्ला निवासी रामलाल (35) पुत्र शंकरलाल सीएमओ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह किसी काम से लखनऊ गया था। बुधवार की रात ट्रेन से उतरने के बाद वह ई-रिक्शा से अपने घर जा रहा था। तभी पुल में मोड़ के पास मार्शल ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे रामलाल को गंभीर चोटें आईं। एक अन्य घटना में नरैनी कस्बा निवासी राजेश (30) पुत्र रामऔतार ट्रैक्टर-ट्राली में खातू (खाद) लेकर खेतों में डालने जा रहा था। तभी खेत के समीप ही राजेश नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया। इससे राजेश को चोटें आ गईं। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाया और घरवालों को सूचना दी। बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी रफीक (35) पुत्र जलीमा नगनेधी गांव से बाइक लेकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में मार्शल ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जबकि अतर्रा कस्बा निवासी बाबूलाल (40) पुत्र बहोरी स्कूटी से भरकूप शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात को वापस आते समय बदौसा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें