बांदा। हिन्दुस्तान संवाद
नए साल के पहले दिन पुलिस ने गुडवर्क कर पहली रिपोर्ट दर्ज की। इके अलावा जिले के अलग अलग थानाक्षेत्रों में शराब, गांजा व तमंचे,समेत छह लोगों को गिरफ्तार भी किया।
नए साल में जहां लोग जोश और जश्न के साथ खुशियां मनाने में जुटे रहे। वहीं पुलिस भी नए साल के पहले दिन से अपनी पीठ थपथपाने में पीछे नहीं रही। पुलिस ने जनवरी के पहले दिन शराब और गां बरामदगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की। शहर में एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला ने बताया कि एक किलो गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा गया, उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। यह साल की पहली रिपोर्ट है। इसी तरह बबेरू कोतवाली में एक युवक को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं चार पहिया वाहन में शराब पी रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया। चिल्ला थाना पुलिस ने दस लीटर शराब के साथ युवक को पकड़ा और रिपोर्ट दर्ज की। जसपुरा और जमालपुर थाना क्षेत्र में भी 10 -10 लीटर शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा गया। फतेहगंज पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ दबोचा। यहां भी पहली रिपोर्ट दर्ज की गई। इस तरह पुलिस ने गुडवर्क के साथ नए साल की शुरुआत की।