ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाकिसानों ने खून से पत्र लिखा

किसानों ने खून से पत्र लिखा

बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित खून से लिखा पत्र तहसीदार को...

किसानों ने खून से पत्र लिखा
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 23 Apr 2018 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित खून से लिखा पत्र तहसीदार को सौपा।

पत्र में बताया कि किसान लगातार दैविय आपदाओ का शिकार हो रहा है, इस क्षेत्र की भूमि असिंचित व पथरीली तथा तथा कम उपाऊ है, यहां का किसान कर्ज से दबा हुआ है। इस कारण हजारो किसान आत्महत्या कर चुके है। प्रदेश के अन्य जनपदों की अपेक्षा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बहुत कम पैदावार है। बुन्देलखण्ड की भूमि में अन्य जनपदो की अपेक्षा ढाई गुना कम आका गया है। अर्थात अन्य जनपदों की एक हेक्टेयर भूमि की गणना बुन्देलखण्ड ढाई हेक्टेयर बारबर आकी गई है। पत्र देने के दौरान डा. सुधीर चौरिहा, रामकरण कुशवाहा, मोतीलाल, उमासिंह, अनूपा सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, नागेन्द्र मोहन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें