Farmers Urged to Complete Registration for Direct Benefit Transfer of Honorarium बांदा में जनवरी में सम्मान निधि की किश्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFarmers Urged to Complete Registration for Direct Benefit Transfer of Honorarium

बांदा में जनवरी में सम्मान निधि की किश्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

Banda News - किसान जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लें, ताकि उनकी किसान सम्मान निधि की किश्त न रुके। जनवरी में मिलने वाली धनराशि के लिए यह अनिवार्य है। रजिस्ट्री न कराने पर लाभार्थी के खाते में राशि नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 26 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on
बांदा में जनवरी में सम्मान निधि की किश्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

किसान जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लें, जिससे उनकी किसान सम्मान निधि की किश्त न रुके। जनवरी माह में प्राप्त होने वाली धनराशि के लिये लाभार्थी किसान की फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है। बिना फार्मर रजिस्ट्री सम्मान निधि की रकम लाभार्थी के बैंक खाते में नहीं भेजी जाएगी। डीएम नगेंद्र प्रताप ने बताया कि जनपद में कुल 198103 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है। इसके पश्चात शेष सभी किसानों की रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण किया जायेगा, जिससे किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान लाभ से वंचित न हो सकें। बताया कि किसान रजिस्ट्री पूर्व में निर्गत किसान बही का ही एक इलेक्ट्रानिक रूप है, जिसके माध्यम से भविष्य में किसानों को अनुमन्य सुविधायें पारदर्शी तरीके से मुहैया कराना सम्भव हो सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को न केवल किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, राहत आयुक्त द्वारा प्रदत्त राहत धनराशि सहित धान एवं गेहूं क्रय केन्द्रों पर उपज बिक्री में सहूलियत होगी। भविष्य में रसायनिक उर्वरकों का वितरण किसान आईडी के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

ऐसे करा सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री

बताया कि किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री दो तरीकों से करा सकते हैं। जन सुविधा केन्द्र अथवा गांव में लगने वाले कैम्प में जाकर करा सकते हैं। इसके लिये उनका मोबाइल, आधार कार्ड एवं खतौनी आवश्यक है। किसी भी जनसुविधा केन्द्र / कैम्प में जाकर फार्मर रजिस्ट्री की प्रकिया में उनके मोबाइल पर आये ओटीपी को बताना होगा, जिससे प्रकिया पूर्ण होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।