ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाकर्जमाफी का लाभ न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

कर्जमाफी का लाभ न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

--सहिंघा के किसानों का आरोप पात्र होने के बाद नहीं माफ हुआ कर्ज

कर्जमाफी का लाभ न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बांदाTue, 26 Dec 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद

फसल ऋण मोचन योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफी में सैकड़ों किसान अभी भी लाभ से वंचित है। मंगलवार को सहिंघा के किसानों ने पहले कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद वह विकास भवन पहुंचे। करीब एक दर्जन किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से मिलकर समस्या सुनाई। किसानों का आरोप था कि वह पात्र होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं दिया जा रहा है।

विकास खण्ड तिन्दवारी के ग्राम बहिंघा के किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। किसानों का आरोप था कि वह लघु और सीमांत श्रेणी के किसान है। इसके बाद भी फसल ऋण मोचन योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया गया है। कभी बैंक तो कभी तहसील के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं। किसानों का कहना था कि फसल की पैदावार अच्छी न होने से वह कर्ज अदायगी नहीं कर सकते हैं। किसानों ने जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव को ज्ञापन दिया और अपनी समस्याएं बताईं। किसानों ने मांग की है कि उन्हें फसल ऋण मोचन योजना का लाभ दिलाया जाए। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से कहा कि सभी किसान अलग-अलग प्रार्थना पत्र दें और उनकी शिकायतें ऑनलाइन कराई जाएगी। इसके बाद बैंक और तहसील से रिपोर्ट मांगेंगे यदि पात्र पाए गए तो फसल ऋण मोचन योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर शिवविलास, रमसिरिया, द्वारिका, गया प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, हुकुमचन्द्र, ब्रजरानी, राजेन्द्र प्रसाद, छेदीलाल, फूलमतिया, राममिलन, चन्द्रमोहन, राजेन्द्र सिंह, लल्लू, जयपाल, रामराज, सुरेश, कामता, सुखदेव, कौशिल्या, आनन्द बाबू, जियालाल आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें