ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाऔद्योगिक क्षेत्र में दुरुस्त करवाई जाए बिजली व्यवस्था: डीएम

औद्योगिक क्षेत्र में दुरुस्त करवाई जाए बिजली व्यवस्था: डीएम

बांदा। निज संवाददाता जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।...

औद्योगिक क्षेत्र में दुरुस्त करवाई जाए बिजली व्यवस्था: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,बांदाFri, 01 Jan 2021 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। निज संवाददाता

जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में बिजली पानी सड़क की व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

व्यापार मण्डल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को बताया कि भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के तार लटके हुए हैं। उन्हें ठीक कराया जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि 3 दिन के अन्दर चेक करवाकर शीघ्र तार ठीक कराए जाएं। भूरागढ़ स्थित खराब पड़ी पानी की टंकी को ठीक कराया जाए तथा यह भी अवगत कराया गया कि मण्डी समिति बांदा में रात्रि में अलाव की व्यवस्था नहीं है जिससे किसानों एवं धान खरीद केन्द्र के व्यापरियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि अलाव की व्यवस्था शीघ्र करवाई जाए। व्यापार मण्डल के सदस्य श्याम जी निगम ने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि ओडीओपी योजना का विवरण एनआईसी वेबसाइट में लिंक कराया जाए। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग जहीरूद्दीन सिद्दीकी को निर्देशित किया कि यह वेबसाइट पर लिंक कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, व्यापार मण्डल के सदस्य मनोज जैन, संतोष गुप्ता, अमित सेठ भोलू व अन्य व्यापार मण्डल के सदस्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें