ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदाबांदा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने स्वयं सहायता समूह महिलाओं को सौंपा 70.20 करोड़ का चेक

बांदा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने स्वयं सहायता समूह महिलाओं को सौंपा 70.20 करोड़ का चेक

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल कार्यालय के सभागार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता...

बांदा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने स्वयं सहायता समूह महिलाओं को सौंपा 70.20 करोड़ का चेक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 30 Oct 2023 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल कार्यालय के सभागार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कार्यालशाला हुई। इसमें सभी ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ शामिल रहे। वहीं, 70 करोड़ 20 लाख 40 हजार धनराशि का डेमो चेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भेंट किया।

डिप्टी सीएम ने बीडीओ और और ब्लाक प्रमुखों से कहा कि अच्छा संवाद स्थापित कर विकास कार्यों में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें, जिससे गांवों का विकास हो सके। गांवों के विकास से जिला एवं जिले के विकास से प्रदेश का विकास होता है। कहा कि ब्लाक प्रमुख महीने में एक बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉकस्तर पर बैठक करें। बीडीओ एवं अधिकारी की उपस्थित में बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करें। ब्लाकस्तर पर जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका हो, उन समस्याओं का डीएम या फिर सीडीओ की अध्यक्षता में जिलास्तर पर बैठककर निस्तारण किया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में विशेष ध्यान रखा जाए। पात्र लाभार्थी छूटने न पायें। गरीब कल्याण की योजनाओं में किसी प्रकार की अनिमितता न होने पाये, यदि कोई ऐसा करता है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही होगी। कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ में संवाद स्थापित करना है। कहा कि तीन वर्ष से ज्यादा एक ब्लाक पर तैनात बीडीओ का क्षेत्र परिवर्तन किया जाए।

ब्लॉक प्रमुखों ने डिप्टी सीएम के सामने रखी मांग

डिप्टी सीएम ने कार्यशाला के दौरान उपस्थित ब्लाक प्रमुखों की समस्याओं को सुना। चित्रकूट के ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक में एकाउन्टेन्ट की कमी, हमीरपुर में बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी व एकाउटेंन्ट की कमी, बड़ोखरखुर्द ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने राज्य वित्त का बजट बढ़ाये जाने, रेगा लेवर बजट की मांग की और स्थानान्तरण के लिए ब्लाक प्रमुखों से सहमति लेने की मांग की। चरखारी ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने पात्रों को शौचालय, अन्नपूर्णा कार्ययोजना फीड कराये जाने तथा सफाई कर्मचारी एवं होमगार्डों की ब्लाकों में तैनाती की मांग की। कार्यशाला के दौरान उपस्थित ब्लाक प्रमुखों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात के लिए एक दिन का समय निर्धारित करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के मंगलवार को जनप्रतिनिधियों से मुलाकात का समय निर्धारित है, जिस पर सम्पर्क कर मुलाकात कर सकते हैं।

बुंदेलखंड का विकास सरकार की प्राथमिकता

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुंदेलखण्ड सरकार की प्राथमिकता में है। दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 में 80 सीटें जीतेंगे। तीसरी बार भी पूर्ण बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। गठबंधन चाहे जितना जोर लगा ले मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि गांव के विकास पर जोर दिया जा रहा है। हर घर नल से जल गांव-गांव पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ब्लाकों के विकास के लिए हर महीने ब्लाक स्तर और इसके बाद जिला स्तर पर बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। भाजपा ने जो कहा, वह किया। कहा कि गठबंधन कुछ कर ले लेकिन मोदी को पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद तो सिर्फ अखिलेश की लिखी स्क्रिप्ट ही पढ़ते हैं।

नारी शक्ति वन्दन अधिनियम महिला सशक्तिकरण का आह्वान

नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में सोमवार को नारी शक्ति वन्दन सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कहा कि महिलाओं की बढ़ती सामाजिक गतिशीलता ने महिलाओं को कुछ हद तक निर्णय लेने के बजाए अब पूर्ण निर्णय लेने वाली महिला बना दिया है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर है। नारी शक्ति वन्दन अधिनियम के माध्यम से देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करायी जा सकेगी।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि नारी शक्ति वन्दन अधिनियम महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक और आह्वान है। देश का नेत्रत्व करें ओर उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएं। जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि अधिनियम नीति और कानून निर्माण में महिलाओं की भागीदारी में बड़ी बाधा को दूर करके समावेशी शासन के एक नये युग का शुभारंभ करेगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, ममता मिश्रा, ममता त्रिपाठी, अभिलाशा मिश्रा, शीला सिंह, रूपा चौहान, जागृति वर्मा, बालमुकुन्द शुक्ला, जगराम सिंह चौहान, सन्तोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े