ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बांदामौरंग खदान में पानी के गड्ढे में डूबे युवक की मौत

मौरंग खदान में पानी के गड्ढे में डूबे युवक की मौत

बांदा। संवाददाता बालू खदान में पोकलैंड के जरिए किए गए गहरे पानी से भरे...

मौरंग खदान में पानी के गड्ढे में डूबे युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बांदाMon, 14 Jun 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बांदा। संवाददाता

बालू खदान में पोकलैंड के जरिए किए गए गहरे पानी से भरे गड्ढे में रविववार को एक कर्मचारी डूब गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। खदान कर्मियों ने शव उतराता हुआ देखा तो मामले की जानकारी हो सकी।

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी निवासी ओमप्रकाश (24) पुत्र रामेश्वर बालू खदान केन नदी के मरौली खंड-तीन में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहां पोकलैंड भी चलाना सीख रहा था। बताते हैं कि रविवार दोपहर को नदी में नहा रहा था। पोकलैंड से जगह-जगह बालू निकासी को गहरे गड्ढे किए गए हैं। नहाने के दौरान वह गहरे गड्ढे में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पहले तो बालू खदान में मौजूद कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर बाद जब उसक शव पानी में उतराते देखा तो हड़कंप मच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें